सदन में तेजस्वी के इस बात पर नीतीश ने लगाया ठहाका
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का पहले सत्र का आज अंतिम दिन है. सदन में अंतिम दिन तेजस्वी यादव का 56 मिनट का संबोधन हुआ. इस दौरान तेजस्वी ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला. खास तौर पर नीतीश कुमार पर पूरे संबोधन के दौरान उग्र शब्दों का इस्तेमाल करते नज़र आये.
शुरुआत से ही तेजस्वी यादव सरकार के भ्रष्टाचारों को गिनाते नज़र आये. कोरोना काल से लेकर चुनाव प्रचार के दौरान किये गए कटाक्षों को बारी-बारी से गिनाते नज़र आये. पूरे सम्बोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आक्रामक रुख अपनाए रहे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम तो नीतीश जी को चाचा बाेलते हैं, हमें तो माता-पिता ने सिखाया है कि बड़ों का सम्मान करो. हम तो आदरणीय नीतीश जी को चाचा से संबोधन करते थे, चाचा से संबोधन करते थे, लेकिन सदन में कोई चाचा-भतीजा तो होता नहीं है. प्रोटोकॉल का फॉलो करते हैं. बस फिर क्या था, तेजस्वी के इतना कहते ही पूरा सदन ठहाकों से भर गया. खासतौर पर शांत होकर संबोधन सुन रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुद को रोक नहीं पाए और ठहाके लगाकर हंसने लगे. नीतीश की हंसी से ये स्पष्ट हो गया कि तेजस्वी जो कह रहे हैं ये सिर्फ कहने की बातें हैं और उनके आचरण में ऐसा कुछ भी नहीं है.