Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

नीतीश कुमार ने आज की इन चार जगहों पर चुनावी रैली

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार चुनाव का ऐलान हो जाने के बात सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपने आपको चुनावी सभा में झोक दिया है. इसी कड़ी में आज नीतीश कुमार के एक्चुअल रैली का दूसरा दिन हैं, जिसमें नीतीश कुमार ने बैक टू बैक 4 चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

बिहार के मुख्या मंत्री नीतिश कुमार आज 4 चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें. पहली सभा जमुई के चकाई में, दूसरी सभा लखीसराय के सूर्यगढ़ा में, तीसरी जनसभा शेखपुरा के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में और चौथी पटना के पालीगंज में किया.

सीएम नीतीश कुमार ने इससे पहले कल भी चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया था और विपक्षियों पर जमकर हमला बोला था. चुनावी माहौल में अब चुनावी सभा का दौर शुरु हो चुका है. सियासी दल वर्चुअल से अक्चुअल रैली के जरिए लोगों को अपने खेमे में लेने की तैयारी में जुट गई हैं.