नीतीश कुमार ने चला ‘सहानुभूति’ वाला दांव

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | आज गुरुवार को चुनाव से संबंधित सबसे बड़ी खबर आई, जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ‘सहानुभूति’ वाला दांव खेल दिया है. 7 नवंबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के पहले सीएम नीतीश ने ‘सहानुभूति’ वाला दांव चलते हुए कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव उनका अंतिम चुनाव है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि ‘अंत भला तो सब भला’. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि मेरा आखरी चुनाव है. आज प्रचार का आखिरी दिन था. परसों मतदान होना है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा क्यों कहा यह एक बड़ा सवाल है. लेकिन अंत भला तो सब भला कहकर सीएम नीतीश ने ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में बड़ा ऐलान किया है. कुल मिलाकर कहे तो सीएम नीतीश ने चुनाव से संयास का ऐलान कर दिया है. बिहार विधान सभा के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम समय में सीएम नीतीश का यह ऐलान तीसरे फेज के चुनाव में माहौल बदल सकता है.