PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

नीतीश ने बिहार की जनता का तोड़ा है भरोसा

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमले जारी हैं. बयानबाजी के इसी दौर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि कोरोना महामारी जैसे समय में नीतीश कुमार पर से बिहार के लोगों का भरोसा टूट गया है.

क्वारंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था के बारे में बात करते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का भरोसा तोड़ा है. रोज क्वारंटाइन सेंटर में मारपीट, भोजन नहीं मिलना ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ये कुव्यवस्था का नमूना है, जिससे अब लगता है कि भाजपा भी अब नीतीश कुमार के साथ चुनाव नहीं लड़ना चाहेगी.

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बिहार में चुनाव के हालात को लेकर कहा हैं कि जिस तरीके से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने डिजिटल माध्यमों से चुनाव की बात कही है. उससे एक बात तो साफ है कि बीजेपी चुनावी चर्चा को अब जगह देना शुरू कर रही है.

शिवानंद तिवारी ने बिहार में कोरोना संकट को लेकर बने राजनीतिक हालात के मुद्दे पर कहा कि बिहार के लोग देश को चलाते हैं, बिहार की मेहनत के बदौलत ही कई राज्यों की तकदीर बदल गई है. बिहार में पलायन कोई नई बात नहीं है. ये तो बहुत पहले से होता रहा है. जो भी लोग बिहार के बाहर जहां वो रहते थे वहां से बिहार वापस आ रहे हैं, उनकी समुचित देखरेख की व्यवस्था यहां पर नहीं की गई. ऐसी स्थिति में सरकार परिस्थिति के अनुसार मजबूत तैयारी करने में पूरी तरह नाकाम रही है.