लॉ-एंड-आर्डर में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: नीतीश

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लॉ-एंड-आर्डर पर हाई लेवल मीटिंग की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि सभी मुस्तैदी से काम करें. किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सीएम ने गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण रखें. उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वाले अधिकारीयों एवं कर्मियों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्यवाही करें. कानून का सख्ती से पालन हो और अपराधियों में कानून का भय हो, यह सुनिश्चित करे.
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में रात में कड़ी पुलिस गश्ती हो. मुख्यमंत्री ने वरीय अधिकारियों को कहा कि जहाँ भी इसमें में लापरवाही बरती जाये, सम्बंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्यवाही करें. वरीय पदाधिकारी स्वयं भी गश्ती करें तथा चेकिंग करें.
अधिकारियों के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री ने प्रत्येक थाने में स्टेशनरी और अन्य सामग्री के लिए ‘रिवाल्विंग फंड’ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. सीएम ने कहा कि ऐसा सिस्टम बनाएं कि थाने के अकाउंट में हमेशा राशि उपलब्ध रहे.