PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

किया यीशु को नमन, कहा सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखे

tbn nitish kumar bows to jesus on the eve of Good Friday

पटना (TBN रिपोर्ट) | कल शुक्रवार 10 अप्रैल को यीशु मसीह का बलिदान दिवस यानि गुड फ्राइडे है. इसकी पूर्व संध्या पर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण करते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नमन किया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने अपने जीवन और बलिदान के माध्यम से सम्पूर्ण मानवता को प्रेमए दया और करूणा भाव का संदेश दिया था.

नीतीश ने कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रभु यीशु मसीह के उपदेशों की प्रासंगिकता काफी बढ़ गयी है और उनके बताये मार्गों के अनुसरण से ही पूरे मानव समाज के कल्याण का मार्ग आसान हो सकता है.

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये हम सबों को सचेत रहना बहुत आवश्यक है. सचेत रहने का का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. इसलए मुख्यमंत्री ने अपील की कि सब लोग घर के अंदर रहें क्योंकि जनता के सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.