जदयू में बड़े बदलाव की अफवाहों के सवालों को नीतीश ने टाल दिया
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने गुरुवार को दिल्ली में शुरू होने वाले महत्वपूर्ण दो दिवसीय पार्टी सम्मेलन से पहले अपने जनता दल (यू) (Janata Dal-U) में बड़े संगठनात्मक बदलाव की अफवाहों के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया.
दिल्ली के लिए अपनी उड़ान भरने से पहले पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में जदयू सुप्रीमो ने कहा कि दिल्ली में पार्टी की बैठक ‘सामान्य’ है.
दो दिवसीय पार्टी सम्मेलन के दौरान जब पत्रकारों ने जद (यू) में बड़े संगठनात्मक बदलाव की अफवाहों पर उनके विचार मांगे तो सीएम ने कहा, “ये बैठकें हर साल होती हैं. यह सामान्य है…कुछ खास नहीं है. ये नियमित बैठकें हैं.”
उनकी टिप्पणी उन अफवाहों की पृष्ठभूमि में आई है कि नीतीश कुमार के प्रमुख सहयोगी राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ (Rajiv Ranjan Singh ‘Lalan’) ने नीतीश से कहा है कि वह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ना चाहते हैं.
जब सीएम से पूछा गया कि क्या 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली जेडीयू की महत्वपूर्ण बैठकों में ललन द्वारा अपने इस्तीफे की औपचारिक पेशकश करने की संभावना है, तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया.
सीएम ने एनडीए (NDA) में शामिल होने की अफवाहों के बारे में पूछे गए सवालों को भी टाल दिया.
पत्रकारों ने उनका ध्यान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के उस दावे की ओर भी आकर्षित किया जिसमें मोदी ने कहा था कि जदयू के सर्वोच्च नेता अपने पार्टी प्रमुख की अपने सहयोगी के साथ निकटता से असहज हो रहे थे और उन्हें तोड़फोड़ का डर सता रहा है.
नीतीश का गेमप्लान – सुशील मोदी
सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार की एनडीए खेमे में संभावित वापसी के बारे में ‘अटकलें’ बिहार में ग्रैंड अलायंस के सहयोगियों राजद और कांग्रेस को नियंत्रण में रखने के उनके गेमप्लान के हिस्से के रूप में उनकी पार्टी, जेडी (यू) द्वारा जानबूझकर फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा था, ”लेकिन सच तो यह है कि उनके (नीतीश कुमार) लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हो गए हैं.”