Big NewsBreakingPatnaPoliticsफीचर

नीतीश गुस्से से आग बबूला, तेजस्वी को कहा डिप्टी सीएम किसने बनाया तुमको

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | तेजस्वी यादव के आरोपों से बौखलाए नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने सदन में गुस्से से बोलते हुए कहा कि “हम अब तक चुप थे. यह हमारे बेटा के सामान है. इसके बाप हमारे उम्र के हैं. यह बकवास कर रहा है. ये झूठ बोलता है”.

गुस्से में लाल नीतीश कुमार ने तेजस्वी से कहा कि “तुमको डिप्टी सीएम किसने बयाना था. आप चार्जशीटेड हो, तुम क्या करते हो, हम सब जानते हैं. बाप का भी सारा राज जानते है”.

दरअसल, सत्र के अंतिम दिन तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निजी हमला बोला था. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निजी हमला बोला. उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश पर हत्या का केस दर्ज है. स्क्रिप्ट चोरी मामले में कोर्ट ने जुर्माना लगाया है.

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने निजी अटैक करते हुए कह दिया कि नीतीश कुमार को एक ही बेटा है..पता नहीं वो भी उनका है या नहीं…शायद बेटी पैदा होने की वजह से दूसरा बच्चा पैदा नहीं कर सके.