Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

तीसरे चरण के प्रचार में लगे नीतीश और योगी आदित्यनाथ

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा के दूसरे चरण लिए जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में कल होगा मतदान. मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार का शोर थम गया है. इसी बीच अब आज से तीसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार जोड़ पकड़ेगा. इसी कड़ी में आज एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम नीतीश और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई बड़े नेता अलग-अलग विभिन्न जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मधेपुरा जिले के आलमनगर व बिहारीगंज तथा सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज, पिपरा और निर्मली में उनकी सभाएं होंगी. इधर, मुख्यमंत्री ने रविवार शाम में पार्टी प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार से सुरसंड, बाजपट्टी, कदवा, अमौर और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया.

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पहली सभा सुबह 10.30 पर हाईस्कूल सरफुद्दीनपुर बोचहा मुजफ्फरपुर, दूसरी 11.35 पर श्यामा बुनियादी विद्यालय रतवारा, बांद्रा प्रखंड, गायघाट विधानसभा, तीसरी दोपहर 12.50 बाजपट्टी हाईस्कूल का मैदान बाजपट्टी सीतामढ़ी, चैथी सभा दोपहर 2.00 बजे बसैठा हाईस्कूल मैदान बेनीपट्टी, मधुबनी में होगा. दोपहर 3.05 बजे वे विधानसभा बहादुरपुर में रोड शो करेंगे.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की पहली सभा सुबह 10.25 पर मरचा हाईस्कूल कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, दूसरी 11.25 पर राम जेवर उच्च विद्यालय औराई मुजफ्फरपुर, तीसरी सभा दोपहर 12.20 बजे अहिल्या स्थान का मैदान जाले दरभंगा, चैथी दोपहर 1.15 बजे बाढ़ पोखर लालगंज पंचायत, केवटी दरभंगा, पांचवीं सभा दोपहर 2.10 बजे उजैना हाईस्कूल हायाघाट, दरभंगा, छठी दोपहर 3.05 बजे बेसिक स्कूल, मरीचा मोरवा, समस्तीपुर, सातवीं शाम 4.00 बजे भेरोखडा मध्य विद्यालय मैदान पातेपुर, वैशाली.