नीतीश ने फिर कहा – BJP से रिश्ता आगे भी रहेगा कायम
कैमूर (The Bihar Now डेस्क)| ‘भाजपा के साथ हमारा पुराना संबंध आगे भी बना रहेगा‘. यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने मंगलवार को कैमूर जिले (Kaimur district) में प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 से हमने बिहार के विकास (development of Bihar) के लिए काम करना शुरू किया और तब से लगातार राज्य को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं. जब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार (Atal Bihari Vajpayee’s government) थी, तब हम मंत्री थे. उन्होंने ही हमें मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने का अवसर दिया.
बता दें, अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान ही नवादा (Nawada) में नीतीश ने दोहराया था कि वह हमेशा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर काम करते रहे हैं और दो बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ जाने की गलती की थी. उन्होंने कहा था कि अब हम हमेशा बीजेपी के साथ रहेंगे और मिलकर बिहार व देश का विकास करेंगे.” साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे 2005 के बाद राज्य में हुए विकास कार्यों को याद रखें.
इसे भी पढ़ें – प्रयागराज में गंगा के पानी में उच्च स्तर के रोगाणु पाए गए : CPCB रिपोर्ट
फिर 2005 से पहले वाले बिहार की दिलाई याद
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति कैसी थी, यह सभी जानते हैं. शाम के बाद लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे. हिन्दू-मुस्लिम के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जिसे हमने समाप्त कराया. अब लोग अपनी जरूरत के अनुसार कहीं भी और कभी भी आ-जा सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2006 से हमने कब्रिस्तानों की घेराबंदी का कार्य शुरू कराया. अब तक आठ हजार से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई जा चुकी है. 1273 और कब्रिस्तानों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से 746 की घेराबंदी पूरी हो चुकी है. 60 साल से अधिक पुराने मंदिरों की चहारदीवारी बनाने का भी फैसला लिया गया, ताकि मंदिरों में चोरी की घटनाएं न हों.
नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान कैमूर में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं. सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए.

विज्ञापन
