Big NewsBreakingPoliticsफीचर

नीतीश ने फिर बढ़ाई सियासी चर्चा, कहा विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं है छोड़ी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ही एक मंत्री के बयान से उलट बयान दिया है और फिर सियासी चर्चा को बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि हमने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं छोड़ी है और इसका फैसला केंद्र के हाथ में है.

बता दें, राज्य के ऊर्चा मंत्री बिजेंद्र यादव ने दो दिन पहले ही कहा था कि बिहार के लिए केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मांगते मांगते थक गए हैं. इसलिए अब विशेष दर्जा नहीं चाहिए. उन्होंने कहा था कि अब राज्य के लिए हम विशेष पैकेज की मांग करेंगे.

अपने ही मंत्री की बात से किनारा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने बुधवार को अलग बयान दे दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं छोड़ी है.

नीतीश ने कहा कि फैसला केंद्र के हाथ में है. विशेष राज्य के लिए हमारी मांग काफी पुरानी है. ऐसे में निर्णय केंद्र ही ले. तेजस्वी यादव की चिट्ठी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि चिट्ठी हमको मिलती कहां है. मीडिया के जरिए ही मुझे इसकी जानकारी मिलती है.