Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsकाम की खबरफीचर

निर्मला सीतारमण ने साधा तेजस्वी यादव पर निशाना

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार चुनाव में अब महज़ एक सप्ताह का वक्त रह गया है. चुनाव की गर्मी पूरे बिहार में छाई हुई है. सभी राजनैतिक पार्टियों ने खुद को प्रचार प्रसार में झोंक दिया है. इस बीच BJP से बिहार चुनाव के प्रचार में उतरी भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने RJD पर निशाना साधा है.

सीतारमण ने कहा कि 15 साल पहले वाले बिहार की बात करें तो उस वक्त यहां का बजट महज 23,000 करोड़ था. लेकिन अब इस राज्य का सलाना बजट 2 लाख करोड़ हो गया है. निर्मला सीतारमण ने RJD की GDP ग्रोथ का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि जहां 2005 में बिहार की जीडीपी 3 प्रतिशत थी, वो आज बढ़कर 11.3 पर पहुंच गई है.

उन्होंने कहा कि ये इस बात की ओर इशारा करता है कि पिछले 15 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार और बिहारियों के हित के लिए कितना काम किया है. सीतारमण ने लालू के जंगल राज की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय की स्थिति क्या और कैसी थी, ये हमसब ने देखा है. यदि उस वक्त प्रशासन जनता के लिए काम करता, तो वो दिन नहीं देखने पड़ते. निर्मला सीतारमण ने इस मौके पर BJP का एक गाना लॉन्च किया जिसके बोल हैं – “हेवी गठबंधन है, सबका अभिनन्दन है. मोदी संग नीतीश कुमार खुश है बिहार जी…इनपर नाज है, सुंदर समाज है.” इसके साथ ही लिखा हुआ है “जात न पात पर, मोदी जी की बात पर”.

चुनाव नजदीक होने के कारण बीजेपी के सभी छोटे बड़े नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. साथ ही सभी अपने जीत की हुंकार भरते नज़र आ रहे हैं. आज ही निर्मला सीतारमण ने बीजेपी का घोषणा पत्र भी जारी किया है. इसमें 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया है. चुनावी मैदान में अभी तक 10 लाख नौकरियों की बातों ने खूब चर्चा बटोरी, लेकिन आज बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर राजद को एक बार फिर पछाड़ दिया है.