Big NewsPoliticsफीचर

नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी हैं मोदी के परिवार के लोग – तेजस्वी

दीपक यादव ने भाजपा छोड़ थामा राजद का दामन
तेजस्वी ने दिया वाल्मीकिनगर लोस सीट का टिकट
प्रधानमंत्री मोदी पर तेजस्वी का हमला

बगहा / वाल्मीकिनगर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है और कहा है कि देश के विभिन्न बैंकों से पैसा लेकर भागने वाले नीरव मोदी (Nirav Modi), विजय माल्या (Vijay Mallya), ललित मोदी (Lalit Modi) जैसे भगोड़े प्रधानमंत्री मोदी के परिवार (Modi’s family) के लोग हैं. यह बात तेजस्वी ने बगहा चीनी मिल (Bagaha Sugar Mill) प्रांगण में रविवार को आयोजित एक मिलन समारोह में कही.

तेजस्वी ने कहा कि खुद को चौकीदार कहने वाले पीएम मोदी को इनका भ्रष्टाचार नहीं दिखता. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार (Nitih Kumar) पर भी निशाना साधा और पलटू चाचा (Paltu Chacha) की कारस्तानी पर खूब चुटकी ली.

आरजेडी नेता (RJD Leader) तेजस्वी प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर भी फोकस किया और बिहार में खुद को मुख्यमंत्री बनाने की अपील भी की. बगहा चीनी मिल प्रांगण में आयोजित इस मिलन समारोह कार्यक्रम में दीपक यादव (Deepak Yaadav) ने भाजपा छोड़ राजद का दामन थामा और उनके साथ सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

तेजस्वी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का जो कोई भी विरोध करता है, वह भ्रष्टाचारी नजर आता है और उसके यहां ईडी और सीबीआई का छापा पड़ जाता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके पिता लालू यादव नहीं डरे, वैसे बेटा भी ईडी और सीबीआई से नहीं डरेगा. मुझे वैसे केस में फंसाया जा रहा है जब मेरी मूंछ नहीं आई थी और मैं विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेलता था फिर मैं रेलवे में घोटाला कैसे कर लिया…!

अमित शाह को भी लपेटा

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पर भी कटाक्ष किया और कहा कि आपके चंपारण में खुले मंच से वादा किया था कि नीतीश जी के लिए भाजपा के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं.

तेजस्वी ने कहा कि 10 साल पहले ही मोतिहारी (Motihari) में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यहां बंद पड़े चीनी मिल को शुरू कराकर उस चीनी से बने चाय पियेंगे. साथ ही, मोदी जी ने 10 साल पहले ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special state status to Bihar) देने की भी बात कही थी. आखिर क्या हुआ? तेजस्वी ने लोगों से कहा कि ये लोग (अमित शाह और नरेंद्र मोदी) सिर्फ आप लोगों से झूठ बोल कर वोट लेने आते हैं.

कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने तिरुपति सुगर मिल के एमडी दीपक यादव को आरजेडी से टिकट देने की घोषणा करते हुए लोगों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में खुद के सीएम बनने की बात करते हुए कहा कि बगहा को उनके पिता ने पुलिस जिला बनाया था. अगर मैं मुख्यमंत्री बना तो वाल्मीकिनगर को जिला बनाऊंगा.

दीपक यादव के लिए चुनौती कम नहीं

बताते चलें, वाल्मीकिनगर की सीट कांग्रेस की परम्परागत सीट रही है. लेकिन इस बार यह सीट राजद के खाते में गई है. बगहा के उद्योगपति से नेता बने दीपक यादव पर महागठबंधन ने भरोसा जताया है और इस बार वाल्मीकिनगर सीट से उन्हें घटक दल राजद की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है. उनका चुनावी सामना निवर्तमान सांसद सुनील कुमार कुशवाहा (Sunil Kumar Kushwaha) से सीधा होगा जो एनडीए के घटक दल जदयू के उम्मीदवार हैं. पिछले 35 वर्षों से यह सीट एनडीए के कब्जे में रही है. ऐसे में दीपक यादव के लिए MY समीकरण को एकजुट करके मल्लाह, बिन्द व नुनीया समेत अन्य वोटों में अपने लिए सेंधमारी करना अच्छी खासी चुनौती से कम नहीं होगा.