Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

नवनिर्वाचित निर्दलीय एमएलए सुमित सिंह पहुंचे सीएम हाउस

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में इस बार के विस चुनाव में सिर्फ एक निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता रहे और कभी नीतीश कैबिनेट के मंत्री रहे नरेंद्र सिंह के बेटे सुमित सिंह इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीत गए हैं.

जेडीयू से टिकट नहीं मिलने पर वे जमुई के चकाई विस से चुनावी मैदान में उतरे और जीत दर्ज की. इसी बीच निर्दलीय विधायक सुमित सिंह जेडीयू के पाले में चले गए हैं. सुमित सिंह सीएम हाउस पहुंचे हैं और नीतीश कुमार से मुलाकात कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार जेडीयू के वरिष्ठ अशोक चौधरी उन्हें लेने उनके घर गए थे. इसके बाद वे सुमित सिंह को लेकर सीधे सीएम हाऊस पहुंचे हैं.