नीरज कुमार ने फिर पहना एमएलसी का ताज

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जेडीयू के नीरज कुमार चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी आजाद गांधी को पराजित कर दिया. इस तरह से पटना शिक्षक और स्नातक सीट पर भाजपा और जेडीयू कैंडिडेट का कब्जा बरकरार रहा. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार 6706 वोट रद्द हो गए. इस तरह से कुल 51511 वैलिड वोट बचे. इसके उपरांत आनुपातिक प्रतिनिधित्व एकल संक्रमणीय मत पद्धति के अनुरूप अधिमान्य मतों की गिनती की गई. इसके तहत exclusion round के 14वें चक्र में नीरज कुमार को 20948 तथा 13 वें चक्र में आजाद गांधी को 12696 मत प्राप्त हुए. इस पद्धति के आधार पर सर्वाधिक मत प्राप्त करनेवाले प्रत्याशी नीरज कुमार को विजयी घोषित किया गया. उक्त दोनों प्रत्याशियों के बीच 8252 मतों का अंतर रहा.
जानिए किससे मिले कितने वोट –
नीरज कुमार – 17285
आजाद गांधी – 11238
दिलीप कुमार – 5739
रवि रंजन – 8611
ऋतुराज कुमार – 3960
वेंकटेश शर्मा – 3027
भोला पासवान – 589
राकेश कुमार – 159
नीरज कुमार – 256
डॉ रणधीर गुप्ता – 147
मो खलीलुल्लाह मंसूरी – 252
सिकंदर अधिवक्ता – 90
रणविजय कुमार – 97
हरसू प्रसाद सिंह – 61
कुल वैध मतों की संख्या – 51511
अवैध मतों की संख्या – 6706