Big NewsBreakingPatnaPoliticsफीचर

एनडीए का बड़ा फैसला, जीतन राम मांझी बने प्रोटेम स्पीकर

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | नई सरकार के गठन के बाद नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है. पहली बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर चर्चा हुई, जिसमें ये तय किया गया कि 23 से लेकर 27 नवंबर तक पहला सत्र चलेगा. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर ये आ रही है कि हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया जाएग. एनडीए ने फैसला लेकर राज्यपाल के पास अनुमति के लिए फाइल भी भेज दिया है.

बता दें कि जीतन राम मांझी 34 साल से सदन के सदस्य रहे हैं. ऐसे में उनकी वरिष्ठता को देखते हुए एनडीए की ओर से ये फैसला लिया गया है. इस दौरान कई नए चेहरों को भी देखा गया, जो पहली बार कैबिनेट की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक में तारकिशोर प्रसाद, रेणू देवी, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, रामप्रीत पासवान, जीवेश कुमार, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, मंगल पांडे, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामसूरत राय, मुकेश सहनी व संतोष मांझी मौजूद रहे.