Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

पूर्ण बहुमत से जीतेगी एनडीए – मनोज तिवारी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पूर्णबहुत से जीतेगा एनडीए (NDA) – ऐसा हम नहीं बल्कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी कह रहे हैं. कैमूर और रोहतास जिले में जनसंपर्क करने के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि वहां की जनता पूर्ण बहुमत से NDA की सरकार को फिर से ला रही है. बिहार को विकास की तरफ ले जाना चाहती है कैमूर के साथ पूरे बिहार की जनता.

मनोज तिवारी ने कहा की बिहार की जनता बिना एक भी वोट इधर उधर दिए नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार को फिर से ला रही है. नीतीश कुमार की जनसभा में हुए चप्पल कांड पर मनोज तिवारी ने इसे विपक्ष का गुस्सा बताया और कहा कि महागठबंधन का पर्दाफाश हो रहा है. उनकी सच्चाई सबके सामने निकल कर आ रही है. जान की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि महागठबंधन किस बात का परिचय देना चाहती है. चिराग पासवान के मामले पर मनोज तिवारी ने कहा वो खुद अलग होकर निर्दलीय लड़ना चाहते थे, हमने उन्हें अपनी पार्टी से नहीं निकला.

तेजस्वी यादव के द्वारा नरेन्द्र मोदी से पूछे गये 11 सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब एम्स, आईआईएम, दीघा पुल, अटल सेतु पुल, छपरा-आरा सेतु आया है तो बाकी सभी चीजें भी आएंगी. विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा उन्हें सिर्फ बातें बनाने आता है और कुछ नही.

इतना ही नहीं शराबबंदी घोटाले के मामले में मनोज तिवारी ने चिराग पासवान पर प्रहार करते हुए कहा इन्होने ये मुद्दा पहले क्यों नही उठाया. आपको बता दें चिराग पासवान ने शराबबंदी घोटाले के मामले में नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थे और कहा था कि नीतीश कुमार को घोटाले के जुर्म में जेल भेज कर रहेंगे. इसके बाद मनोज तिवारी ने जवाब देते हुए कहा ये बात पहली क्यों नही उठाई गयी. अभी तक जांच हो कर मामला सामने रहता. नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार धांधली को लेकर जीरो टॉलरेंस है. चुनाव के पहले ये मुद्दा उठाया होता तो जांच गठित हो गई होती. उन्हें ये मुद्दा पहले उठाना चाहिए था.