एक बार फिर जीते नवल किशोर यादव
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में आज विधान परिषद की 8 सीटों के लिए हुए चुनाव की वोटिंग जारी है. इसी बीच बड़ी खबर आ रही है पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जहां बीजेपी प्रत्याशी नवल किशोर यादव चुनाव जीत गए हैं. इन्होंने महागठबंधन समर्थित कैंडिडेट नारायण यादव को मात दे कर जीत का ताज पहना है.
बता दें कि इस क्षेत्र में कुल 6359 वोट डाले गए थे. इनमें से 593 अवैध घोषित हो गए. इस तरह से वैध मतपत्रों की संख्या 5766 रही.
बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के तहत पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, मीठापुर स्थित मतगणना केंद्र पर संपन्न हुआ. सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य सुचारू रूप से शुरू हुआ. इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल सुबह से ही लगातार करते रहे.
जानिए किससे मिले कितने वोट –
नवल किशोर यादव 3176
नारायण यादव 1913
अवधेश कुमार सिन्हा 373
डॉ नएब अली 105
अशोक कुमार यादव 85
वरुण कुमार सिंह 77
अवधेश कुमार ग्राम खदिरपुर 26
अवधेश कुमार ग्राम नेतौल 11
कुल वैध मतपत्रों की संख्या – 5766
अवैध मतपत्रों की संख्या – 593
कुल मतपत्रों की संख्या – 6359