Big NewsPatnaPoliticsफीचर

नंद किशोर बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष, सीएम नीतीश व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने बैठाया कुर्सी पर

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक नंद किशोर यादव को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुन लिया गया. गुरुवार को चुनाव के लिए विधानसभा की विशेष बैठक बुलायी गयी थी. नंद किशोर राज्य के कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं.

सिर्फ बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने ही अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा था. नियम के अनुसार, विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने विधानसभा की विशेष बैठक में अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन होने की सदन को सूचना दी. इसके बाद नंद किशोर यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिये जाने की घोषणा कर दी गयी.

तेजस्वी ने छूए पैर

विधानसभा अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने के बाद उपाध्यक्ष ने, नियमानुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से नवनिर्वाचित अध्यक्ष को कुर्सी तक ले जाने का आग्रह किया. स्पीकर की कुर्सी की ओर साथ ले जाने के क्रम में तेजस्वी यादव ने नंद किशोर यादव के पैर छूए और आशीर्वाद ली. फिर सीएम नीतीश कुमार भी उठकर नंद किशोर यादव के पास आए और दोनों नेता नंद किशोर यादव के साथ स्पीकर की कुर्सी की ओर गए.

जय श्री राम के लगे नारे

जब विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नंद किशोर यादव सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ स्पीकर की कुर्सी की तरफ बढ़ रहे थे, तो एनडीए के विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाए. इसके जवाब में विपक्षी खेमे से जय भीम और जय संविधान के नारे लग रहे थे.

स्पीकर की कुर्सी के पास पहुंचने पर नंद किशोर यादव ने सीएम व नेता प्रतिपक्ष से कहा कि दोनों उनका हाथ पकड़ें और खुद स्पीकर की कुर्सी पर उन्हें बैठाएं. इसके बाद नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव ने नंद किशोर यादव का एक-एक हाथ पकड़ा और उन्हें सम्मानपूर्वक स्पीकर की कुर्सी पर बैठाया.