मुकेश सहनी और पशुपति पारस सदमे में, तीसरा मोर्चा बनाने का ले सकते हैं फैसला
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए बिहार एनडीए (Bihar NDA) द्वारा सीटों बंटवारे की घोषणा के बाद से मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) और पशुपति पारस (Pashupati Paras) दोनों सदमे में हैं. जहां पहले एनडीए द्वारा दोनों को सीटें देने की बात हो रही थी, वहीं घोषित सीटों में एक भी सीट न मिलने से दोनों की पार्टियों में मातम पसरा है. इसी बीच यह खबर आ रही है कि सहनी और पारस दोनों राज्य में एक तीसरा मोर्चा बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं.
इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया. आश्चर्य की बात कि पशपुति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (Rashtriya Lok Janshakti Party) के पास अभी पांच सांसद थे. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि रालोजपा (RLJP) को कम से दो से तीन सीटें मिल सकते हैं. लेकिन एनडीए में जो फार्मूला बना, उसमें रालोजपा के लिए कोई गुंजाइश नहीं निकली. रालोजपा के सभी सांसदों वाली सीटें पारस के भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) के लोजपा(रा) को दे दी गई है. जबकि नवादा के एक सीट खुद भाजपा ने अपने पास रख ली है.
एनडीए से अलग हो सकती है रालोजपा
राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा हो रही है कि एनडीए से दरकिनार कर दिए जाने के बाद पशुपति पारस की पार्टी एनडीए से अलग हो सकती है. पारस ने तीन दिन पहले ही यह कहा था कि यदि उन्हें सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं. पारस ने साफ कर दिया था कि वह वैशाली से ही चुनाव लड़ेंगे. अब पशुपति पारस को लेकर कहा जा रहा है कि वह महागठबंधन के साथ जा सकते हैं.
मुकेश सहनी को भी मिला गच्चा
वहीं वीआईपी को लेकर चर्चा थी कि मुकेश सहनी को एनडीए की ओर से मुजफ्फरपुर से टिकट दिया जा सकता है. इसे लेकर सहनी ने पहले कहा भी था कि एनडीए नेताओं से उनकी बात हो रही है. लेकिन अंतिम समय में एनडीए ने उन्हें गच्चा दे दिया और सीटों के बंटवारे की घोषणा की गई तो मुकेश सहनी को भी जगह नहीं दी गई.
इसे भी पढ़ें – होली स्पेशल: 01 वन-वे और 03 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का होगा परिचालन
इसपर मुकेश सहनी ने भी यह साफ कर दिया है कि उन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि वह राजद के साथ गठबंधन कर सकते हैं.
अब यह चर्चा है कि मुकेश सहनी और पशुपति पारस दोनों एनडीए से बेआबरू होने के बाद एक साथ मिलकर तीसरे मोर्चे की घोषणा कर सकते हैं. या फिर दोनों के महागठबंधन के साथ जाने की भी संभावना दिख रही हैं.