PatnaPoliticsफीचरसुख-समृद्धि

हर विपदा को हरेंगे गणपति बप्पा – मुकेश सहनी

पटना (TBN – the bihar now डेस्क) | शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पटना में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के हेड ऑफिस में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई. इसके साथ ही वहां गणेश उत्सव का शुभारम्भ किया गया.

गणेश उत्सव का शुभारंभ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी द्वारा किया गया. इस अवसर पर सहनी ने भगवान गणपति की पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने अपने राज्य की उन्नति की कामना की.

इस अवसर पर सबों को बधाई देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि ‘मैं समस्त देशवासियों को विघ्नहर्ता, प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की आराधना के महापर्व गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ’.

मुकेश सहनी ने कहा कि आज भले ही हमारा बिहार विभिन्न प्रकार की विपत्तियों तथा आपदाओं से जूझ रहा है, लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि गणपति बप्पा कोई न कोई चमत्कार दिखाएंगे और राज्य की जनता के बीच खुशहाली लाएंगे.