Big NewsPatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

MLA ने वापस मांगे CM राहत कोष में दान किये 50 लाख रु.

किशनगंज (TBN रिपोर्ट) | कोरोना के चलते लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए सभी से मुख्‍यमंत्री राहत कोष में दान करने की अपील की गयी थी. जिसके बाद  नेता, अभिनेता, खिलाडी और व्यवसायिक घरानों की हस्तियां आगे आयी थी. इसके साथ ही    राजनीतिक दलों का मदद करने का सिलसिला लगातार जारी है.

इसी क्रम में बिहार के किशनगंज स्थित बहादुरगंज के कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए मुख्‍यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दिए. लेकिन अब कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर मुख्‍यमंत्री राहत कोष में दिए 50 लाख रुपये वापस मांग रहे हैं.

बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम ने बीते 29 अप्रैल को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा कि उन्‍होंने कोरोना से लड़ाई के लिए 50 लाख रुपये की जो राशि मुख्‍यमंत्री राहत कोष में दी है, उसे वापस कर दिया जाए. उन्‍होंने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान राज्‍य सरकार आम जनों को राहत पहुंचाने व आप्रवासियों की मदद में विफल रही है. उनके बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजर, मास्क, साबुन व सूखा राशन का वितरण नहीं किया गया है. दूसरे राज्यों में फंसे विधानसभा क्षेत्र के कामगारों व अन्‍य लोगों में 90 फीसद को कोई सहायता नहीं मिल पाई है.

विधायक ने लिखा है कि उन्‍होंने जिस मकसद से राहत कोष में विकास योजनाओं की राशि दी, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है. इस कारण सरकार अविलंब उनके द्वारा दिए गए 50 लाख रुपये वापस करे. उन्होंने कहा कि‍ राशि वापस मिलते ही वे अपने स्तर से लोगों के बीच राहत मुहैया कराएंगे.