Politicsकाम की खबरफीचरलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

‘मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण’ शुरुआत बिहार पृथ्वी दिवस से – सुशील मोदी

पटना (TBN डेस्क) | बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को अभियान चलाकर ढ़ाई करोड़ पौधे लगाये जायेंगे जिसका नाम ‘मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण’ रखा गया. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को इस अभियान की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की.

‘मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण’ के तहत के लगाये जाने वाले 2.51 करोड़ पौधों में से लगभग 78 लाख पौधे आम, अमरूद, जामुन, कटहल, आंवला, बेल आदि फलदार वृक्षों एवं शेष पौधे सागवान, महोगनी, शीशम, पीपल, बरगद आदि के होंगे.

अभियान की सफलता की सबसे बड़ी चुनौती गुणवत्तापूर्ण पौधों की आपूर्ति है. पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित करने हेतु न्यूनतम तीन फीट लम्बाई के पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है. वन विभाग की पौधशालाओं से 282 लाख, कृषि महाविद्यालय, सबौर से 8.50 लाख, उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग से 25 लाख एवं वन क्षेत्र अस्थायी पौधशाला से 126 लाख पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. आवश्यकतानुसार फलदार पौधे निजी नर्सरी से भी खरीदें जायेंगे.

मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण‘ के तहत 1.13 करोड़ पौधे मनरेगा एवं 66 लाख पौधे जीविका समूहों के माध्यम से लगाये जायेंगे. मनरेगा के तहत प्रत्येक वार्ड में 100 से 125 पौधे एवं प्रत्येक पंचायत में 13-14 सौ पौधे लगाये जायेंगे. जीविका समूहों द्वारा पौधारोपण का कार्य ग्राम संगठनों के माध्यम से सम्पन्न होगा तथा प्रत्येक जीविका दीदी अपने घर में फलदार वृक्ष का एक पौधा लगायेंगी.

सड़कों एवं जल जीवन हरियाली अभियान के तहत उड़ाही कराये गये जल संरचनाओं के किनारे भी पौधे लगाये जायेंगे. इस अभियान में केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों, स्वयंसेवी संगठनों एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों के अतिरिक्त सीआरपीएफ एवं एसएसबी आदि अर्धसैनिक बलों की भी भागीदारी होगी. आमजन 10 रूपये प्रति पौधा की दर से क्रय कर व्यक्तिगत रूप से पौधारोपण कर सकते हैं

मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण की सफलता हेतु माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है. पौधा रोपण हेतु जमीन चिन्हित की जा रही है. सरकारी व्यवस्था के तहत पौधे नर्सरी से पंचायतों तक पहुँचाये जायेंगे तथा पौधारोपण हेतु एक माह पूर्व गड्ढ़े खोदे जायेंगे.

बैठक में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, मनरेगा के आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.