PatnaPoliticsफीचर

राज्यसभा चुनाव 2022: राजद से मीसा भारती व फैयाज अहमद कल करेंगे नामांकन

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्यसभा चुनाव 2022 (Rajyasabha Elections 2022) की गतिविधियां तेज हो गई हैं. कई राजनीतिक दल अपनी तरफ से उम्मीदवारों के ऐलान में जुटे हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए गुरुवार का दिन बिहार के लिए बेहद अहम दिन रहा. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने राज्यसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों (RJD’s Misa Bharti and Fayaz Ahmed to fill nomination for Rajyasabha Elections 2022) की घोषणा की है.

राजद की ओर से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती (Lalu Prasad’s daughter Misa Bharti) और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद (RJD’s Senior leader Fayaz Ahmed) फॉर्म दाखिल करेंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए राजद के दोनों उम्मीदवार शुक्रवार को 11:30 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बता दें कि मीसा भारती बुधवार देर शाम पिता लालू प्रसाद यादव के साथ दिल्ली से पटना पहुंची थीं.

राज्यसभा चुनाव के लिए राजद के दोनों उम्मीदवारों ने गुरुवार को विधानसभा से नामांकन पत्र लिया. इसके साथ ही मीसा भारती और फैयाज अहमद ने जमानत की राशि भी जमा करा दी. बताया जा रहा है कि राजद के दोनों उम्मीदवार शुक्रवार 27 मई 2022 को सुबह 11:30 बजे फॉर्म भरेंगे.

आपको बता दें कि मीसा भारती की राज्यसभा की सदस्यता खत्म हो रही है. इसे देखते हुए राजद ने फिर उन्हें उच्च सदन के लिए अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया. मीसा भारती बुधवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ दिल्ली से पटना पहुंची थीं. इस मौके पर जब उनसे राज्यसभा चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे.

फैयाज अहमद विस्फीक से रह चुके हैं विधायक

सियासी गलियारों में मीसा भारती पहले ही राज्यसभा चुनाव में फिर से राजद की तरफ से उम्मीदवार होंगी. अब मीसा भारती का नाम भी तय हो गया है. राजद ने फयाज अहमद को राज्यसभा चुनाव के लिए भी अपना उम्मीदवार बनाया है. फैयाज अहमद राजद के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. वे मधुबनी जिले के विस्फी विधानसभा क्षेत्र (Visfi Assembly Constituency in Madhubani District) से राजद विधायक रह चुके हैं. वे दो बार विधायक रह चुके हैं. पिछले 2020 के विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) से हार गए थे.

लालू के साथ बिहार आई मीसा

बताते चलें, मीसा भारती बुधवार को पिता लालू प्रसाद यादव के साथ दिल्ली से पटना पहुंची थीं. पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल बिहार में हमारी सरकार बनेगी. राज्यसभा की उम्मीदवारी और नामांकन को लेकर पूछे गए सवाल पर मीसा ने कहा कि वह जब नामांकन दाखिल करेंगी तो इसकी जानकारी जरूर देंगी. वहीं जाति जनगणना पर मीसा भारती ने कहा कि वह अभी अपने पिता के साथ पटना आई हैं. इस बारे में बहुत जल्द जानकारी दी जाएगी.