EducationPatnaPoliticsफीचर

इस दिन जारी होगी नियोजित शिक्षकों की मेरिट लिस्ट

पटना (TBN रिपोर्ट) | कोरोना के प्रभाव के चलते लॉकडाउन की वजह से बिहार सरकार के द्वारा छठे चरण के तहत माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी थी. लेकिन अब अनलॉक 1 के दौरान राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए  जानकारी दी है कि 20 जून को नियोजित शिक्षकों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

बिहार सरकार के द्वारा माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन की गतिविधियों को लेकर जारी किये गए नए शेड्यूल के अनुसार 20 जून को मेरिट लिस्ट जारी करने के पश्चात 24 जून से 26 जून तक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी. राज्य सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन पंचायत में स्थापित किये जाने वाले नए उच्च माध्यमिक स्कूलों में करने का निर्देश दिया गया है.