PatnaPoliticsफीचर

आरक्षण को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल से मिलकर अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति के लिए संविधान प्रदत्त आरक्षण के प्रावधानों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर पत्र सौंपा.

राज्यपाल को सौंपे गए इस पत्र में कहा गया है कि बिहार सहित देशभर में आरक्षण और इसके विभिन्न प्रावधानों पर चौतरफा हमला किया जा रहा है. जब से एनडीए की सरकार बनी है. केंद्र सरकार और उनकी तमाम एजेंसियां आरक्षण को खत्म करने में लगी हुई हैं. इस पत्र में लिखा है कि एक रिपोर्ट के अनुसार 43 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एक भी ओबीसी असोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 10 सूत्री मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने एससी/एसटी के आरक्षण संबंधित धाराओं एवं प्रावधानों को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है. तेजस्वी ने कहा कि आरक्षण कोई गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह मूलरूप से समाज में सदियों से चली आ रही सामाजिक असमानता को समाप्त करने की व्यवस्था की गई है.

तेजस्वी यादव ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि;

आज माननीय राज्यपाल से मिलकर संविधान प्रदत्त आरक्षण के प्रावधानों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर पत्र सौंपा.

राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा राज्यपाल को सौपा गया पत्र :-