पटना में चला मास्क जाँच अभियान
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना सन्क्रमण से बचने के लिए पटना जिला प्रशासन ने मास्क जाँच अभियान तेज़ कर दिया है. इसके मद्देनज़र कई लोगों से अब तक लाखों रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. इसी कड़ी में आज राजधानी पटना के कई इलाके में मास्क की जाँच की गई.
मास्क का उपयोग न करने पर डाकबंगला चौराहे के कई दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. वही तनिष्क शोरूम जैसे कई बड़े दुकानों को सील कर दिया गया. इन सभी सील दुकानों को तीन दिनों के लिए सील किया गया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसडीएम सदर और एएसपी लॉ एंड आर्डर के नेतृत्व में मास्क चेकिंग की जा रही है. पुलिस की इस कार्यवाई से मास्क नहीं पहनने वालों के बीच हड़कंप मच गया है.
बताते चलें कि बिहार में एक बार फिर कोरोना तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है. इससे बचने के लिए पटना जिला प्रशासन की ओर से मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दो दिनों में इस अभियान के तहत लोगों से 1 लाख 19 हज़ार रूपये जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.