मनोज सिन्हा बने जम्मू कश्मीर के नए उपराज्यपाल

Last Updated on 3 years by Nikhil

जम्मू कश्मीर (TBN – The Bihar Now डेस्क) | जम्मू कश्मीर से बड़ी ख़बर सामने आई है. बता दें की मनोज सिन्हा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल बने है. वह बीजेपी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. इससे पहले उपराज्यपाल के पद पर गिरीश चंद्र मुर्मू स्थापित थे. उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. मुर्मू ने बुधवार की रात इस्तीफा दिया था. जिसके बाद राष्ट्रपति भवन की तरफ से मनोज सिन्हा की नियुक्ति का एलान कर दिया गया है.

मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश से हैं

बता दें की मनोज सिन्हा कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं और वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने हैं. मनोज 2019 के लोकसभा चुनाव एन हार गए थे, जिसके कारण उन्हें मोदी मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली थी. मनोज गाजीपुर से सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि पार्टी हमेशा से मनोज को बड़ी जिम्मेदारी देने की चाह में थी.