NDA ने लालू राज के पाँच “अ” को किया खत्म

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आज पीपरा (पु. चंपारण) विधानसभा क्षेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि जनाकांक्षाओं पर एनडीए की सरकार खरी उतरी है. अपने 15 वर्षों के शासनकाल में एनडीए ने न सिर्फ सूबे की जनता की आकांक्षाओं को पूरा किया बल्कि लालू राज के पांच ‘ए’ क्रमशः अपराध, अपहरण, आरजकता, अंधेरा और अकाल को पूरी तरह खत्म किया.
जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ दशक में एनडीए ने लालटेन युग से एलइडी युग, लूट से लाॅ एंड ऑर्डर, लाठी राज से कानून का राज, गौचारा घोटाला से गौधन की सुरक्षा, जंगलराज से जनताराज, बाहुबल से विकास बल और चारा घोटाले से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर तक की यात्रा कर बिहार को विकास के मुंहाने पर पहुंचाने का काम किया.