Big NewsPoliticsदेश- दुनिया

मालदीव सरकार ने पीएम मोदी के खिलाफ मंत्री की ‘अपमानजनक टिप्पणी’ से किनारा किया, 3 मंत्री निलंबित

नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मालदीव सरकार (Maldives government) ने रविवार 7 जनवरी को सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ एक मंत्री की “अपमानजनक टिप्पणियों” से खुद को दूर कर लिया है. सरकार ने कहा कि ये मंत्री के “व्यक्तिगत राय हैं और सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं हैं.” मालदीव में विपक्षी नेताओं द्वारा इस्तेमाल की गई “आपत्तिजनक भाषा” की आलोचना के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया. साथ, मालदीव सरकार ने इस मामले में तीन मंत्रियों को रविवार देर शाम निलंबित कर दिया है.

बता दें, मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार की मंत्री मरियम शिउना ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. इसे लेकर भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए मालदीव सरकार से अपनी आपत्ति जाहिर की थी. मंत्री की विवादित टिप्पणी पर बवाल मचने के बाद अब मालदीव बैकफुट पर आ गया है.

मालदीव सरकार बोली कार्रवाई की जाएगी

मालदीव सरकार द्वारा अपने मंत्री के विवादित बयान से किनारा करते हुए कहा गया है कि अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से संकोच नहीं किया जाएगा. मालदीव की सत्तारूढ़ पार्टी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) के नेता जाहिद रमीज ने भी एक्स पर पोस्ट कर भारत के बारे में विवादित टिप्पणी की थी.

मालदीव सरकार का बयान

मालदीव सरकार के बयान में कहा गया, “सरकार का मानना है कि अभिव्यक्ति की आजादी का प्रयोग लोकतांत्रिक और जिम्मेदार तरीके से किया जाना चाहिए. ऐसे तरीकों से किया जाना चाहिए जिससे नफरत, नकात्मकता न फैले.”

उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल ऐसे नहीं करें, जिससे मालदीव और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के बीच के संबंधों पर फर्क पड़े. मालदीव सरकार की तरफ से ये भी कहा गया कि यह उस मंत्री का व्यक्तिगत बयान है, इससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है.

पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे का उड़ाया मजाक

पीएम मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया था. उन्होंने एक्स पर वहां के कई फोटो पोस्ट किये थे. जिसके बाद मालदीव सरकार का मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाया था. इसके बीद एक्स पर भारत के लोगों ने #BoycottMaldives अभियान शुरू कर दिया.

जिस दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप की तस्वीरें शेयर की उसी दिन एक्स पर मालदीव ट्रेंड होने लगा था और लोग कई लोग मालदीव की जगह लक्षद्वीप घूमने की बात कहने लगे थे.

मालदीव सरकार ने तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया

इधर, स्थानीय मीडिया एटोल टाइम्स (Atoll Times) की रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद रविवार को तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया. पहले के एक बयान में, सरकार ने कहा था कि वह “ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी.”

निलंबित किए गए तीन मंत्री हैं – मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महज़ूम माजिद.