आनंद मोहन की पत्नी और बेटे ने किया RJD ज्वाइन
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | अभी अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद और बेटे ने RJD जॉइन कर ली है. बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियों की सियासत तेज़ हो गई है. पूर्व सांसद इससे पहले सीएम नीतीश की तरफदारी कर रही थी. लेकिन आज बदले हालात में लवली आनंद ने लालटेन को थाम लिया है.
लवली आनंद पूर्व सांसद और जेल में बंद बिहार के कद्दावर राजनेता रहे आनंद मोहन की पत्नी है. चुनाव से ठीक पहले लवली आनंद का पार्टी में शामिल होने से RJD को अगड़ों का साथ मिल सकता है. इससे पहले आनंद मोहन की रिहाई के लिए लगातार लवली आनंद नीतीश सरकार से गुहार लगा रही थी लेकिन बात बनते नहीं दिखी.
लवली आनंद के साथ उनके बेटे चेतन आनंद ने भी ली RJD की सदयस्ता ले ली है. लवली आनंद को पार्टी में शामिल करके राजद राजपूत वोटरों को मैनेज करने की जुगत में है.