लोकसभा चुनाव 2024: RJD ने जारी की 22 उम्मीदवारों की लिस्ट
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार देर शाम आरजेडी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. लिस्ट में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहीं लालू यादव की दोनों बेटियों के नाम भी शामिल हैं. इसमें रोहिणी आचार्य को सारण से तो मीसा भारती पाटलिपुत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.
इनके अलावा इसमें पुर्णिया से भी बीमा भारती को आधिकारिक तौर पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है. BJP ने सारण से राजीव प्रताप रूडी को टिकट दिया है. वहीं पाटलिपुत्र से बीजेपी ने राम कृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है.
देखें किसे कहां से मिला टिकट –
गया (SC) से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, सारण से डॉ रोहिणी आचार्य, जमुई (SC) से अर्चना रविदास, बांका से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती, दरभंगा से ललित पादव, बक्सर से सुधाकर सिंह, सुपौल से चन्द्रहास चौपाल, पाटलीपुत्रा से डॉ मीसा भारती, वैशाली से विजय कुमार शुक्ता उर्फ मुत्रा शुक्ला, औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर (SC) से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज़ आलम, जहानाबाद से डॉ सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर से अनीता देवी महतो, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से मो० अली अनरफ फातमी, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव, शिवहर से रितू जायसवाल तथा मधेपुरा से प्रो० कुमार चन्द्र दीप.
