लॉकडाउन बढ़ाना स्वागत योग्य कदम – राजीव रंजन
पटना (TBN डेस्क) | जनता दल(यूनाइटेड) समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी-सह-प्रवक्ता राजीव रंजन ने देश में दो हफ्ते लाकडाउन बढ़ाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि देशहित और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में यह एक अच्छा और सराहनीय कदम है. उन्होंने राज्यों के बाहर फंसे लोगों के लिए छह श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने के फैसले का भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के चलने से बाहर फंसे मजदूर बंधुओं को घर आने में सहूलियत होगी.