राज्यपाल को सौंप दी गई है नए विधायकों की सूची
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एनआर श्रीनिवास ने राज्यपाल फागू चैहान से मुलाकात की. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुलाकत कर राज्यपाल को चुनाव नतीजों की लिस्ट सौंप दी. वहीं आज से बिहार में लगी आदर्श आचार संहिता भी खत्म हो गई.
राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि काउंटिंग को लेकर कुछ शिकायतें आई थी, लेकिन कोई स्पेसिफिक शिकायत नहीं आई.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद चर्चा के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि अपनी शिकायत को लेकर कोई कोर्ट जाता है तो जाए, लोकतंत्र में अपने अधिकार के लिए हर कोई स्वतंत्र है.