PPE किट पहन कर नामांकन भरने आये नेता जी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन का आज आखिरी दिन है. नामांकन करनेवाले प्रत्याशी भी अजीबोगरीब तरीके से नामांकन करने पहुँच रहे हैं जिनका केवल एक ही उद्देश्य है – जनता की नज़रो में आना.
नेताओं के इन अजीबोगरीब तरीकों से वे लोगों के बीच कौतुहल का विषय बने हुए हैं. ऐसा ही मामला आज हाजीपुर में सामने आया है. जहाँ जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी पीपीई किट पहनकर नामांकन करने पहुंचे. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
आपको बता दें कि इसके पहले पालीगंज में एक निर्दलीय प्रत्याशी भैंस की सवारी करते हुए नामांकन करने पहुंचे थे. जिसके लिए उनपर कार्यवाई की गई थी. इसी तरह एक प्रत्याशी के बैलगाड़ी की सवारी करते हुए नामांकन करने जाने का मामला सामने आया था.
इसी तरह के औराई के भाजपा प्रत्याशी भी चुनाव के लिए लोगों से चंदा मांगते नजर आये थे.