Big NewsPatnaPoliticsफीचर

बाढ़ से सुरक्षा के लिए अब टोल फ्री नंबर और मोबाइल ऐप्प

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि बाढ़ से सुरक्षा में जनसहभागिता के लिए जल संसाधन विभाग बिहार सरकार की अनूठी पहल के तहत 24×7 टोल फ्री नंबर 𝟏𝟖𝟎𝟎 𝟑𝟒𝟓𝟔 𝟏𝟒𝟓 और मोबाइल एप #𝗛𝗲𝗹𝗹𝗼𝗪𝗥𝗗 का आज शुभारंभ किया गया है.

इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए गठित ‘केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कोषांग सह सहायता केंद्र’ का भी उद्घाटन किया.

मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि बाढ़ की संभावना वाले सभी क्षेत्रों में जल संसाधन विभाग बिहार सरकार के अभियंता तटबंधों की सतत निगरानी कर रहे हैं. यदि आपके इलाके में कहीं भी तटबंध में कटाव या दरार दिख रहा हो और बाढ़ सुरक्षा कार्य की जरूरत हो, तो #Twitter पर #HelloWRD के साथ हमें सूचित करें. हम आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं.