लालू की बहू ने मांगा अपने पिता के लिए वोट
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | लालू परिवार में चल रही क्लेश किसी से नहीं छुपी है. बेटे तेजप्रताप यादव और बहू ऐश्वर्य राय के बीच चल रही अनबन ने अब दोनों परिवारों को एक-दूसरे का दुश्मन बना दिया है. इस बार के बिहार विधान सभा चुनाव में अब दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बनकर आमने सामने खड़े हैं. इस बार लालू की बहू एश्वर्या चुनावी मंच से अपने पति नहीं बल्कि पिता के लिए वोट मांगती नजर आईं. परसा से जदयू के प्रत्याशी चंद्रिका प्रसाद राय हैं और बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके पक्ष में चुनावी सभा को सबोधित किया.
आपको बता दें कि परसा में चंद्रिका राय के लिए चुनावी सभा करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर पहुंचे तो पहले से मौजूद लालू की बहू ऐश्वर्या ने नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
वहीं, सभा में नीतीश के संबोधन से पहले मंच पर मौजूद ऐश्वर्या ने अपने भाषण में कहा कि मैं परसा के जनता को प्रणाम करती हूं और मैं बहुत जल्द उनके बीच आऊँगी. ऐश्वर्या ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप मेरे पिता के पक्ष में वोट कर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएं. यह परसा के मान सम्मान की बात है.