लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब इस दिन होगी सुनवाई

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | इस वक्त की बड़ी खबर रांची से आ रही है. जहां चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज की सुनवाई रद्द कर दी गयी है. लालू की जमानत पर अब 11 सिंतबर को रांची हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
सुनवाई को लेकर न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में याचिका को सूचीबद्ध किया गया था. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए 5 साल की सजा दी है. लालू प्रसाद ने दायर याचिका में कहा है कि वह आधी सजा पूरी कर लिए है. ऐसे में उनको जमानत दे दी जाए. एक मामले में उनको जमानत मिल चुकी है.
बीमारी का भी दिया हवाला
लालू यादव ने अपनी जमानत याचिका में अपनी बीमारी के बारे में भी बताया है. याचिका में बताया गया है कि वह करीब 15 बीमारी से ग्रसित है. उनका इलाज कई सालों से रांची के रिम्स में हो रहा है. उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है. इसलिए उनको जमानत दे दी जाए. जमानत के लिए लालू ने 4 जुलाई को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
बता दे कि लालू प्रसाद यादव 23 दिसंबर 2017 से चारा घोटाले मामले में जेल में हैं, दुमका, देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें सजा सुनाई है. देवघर केस में उनको जमानत मिल चुकी है, लेकिन दुमका और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े दो मामलों में उन्हें अबतक जमानत नहीं मिली है.