Big NewsBreakingMiscPolitics

लालू यादव जल्द ही बनेंगे दादा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के घर से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. वे बहुत जल्द दादा बनने वाले हैं. लालू के छोटे बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री (Rajshree Yadav) बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. भारत वापस आने के पहले ही लालू दादा बन जाएंगे.

इन दिनों राजश्री दिल्ली में डॉक्टरों की देखरेख में हैं. संभवतः फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च में अच्छी खबर मिलने की संभावना है. इधर साल के अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर को सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें| नए साल का आगाज कोहरे और ठंड के साथ, अगले चार दिन ‘घने से बहुत घने कोहरे’ की चेतावनी

दूसरी ओर, कि राजद सुप्रीमो की नई किडनी 90 प्रतिशत काम कर रही है. उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है और वे सिंगापुर (Singapore) में ही अपनी बेटी रोहिणी आचार्या के पास एक अलग किराए के फ्लैट में रह रहे हैं. उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. सिंगापुर में लालू के साथ उनकी पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद व पुत्री डॉ. मीसा भारती व उनके पति भी हैं. बताया जा रहा है कि लालू पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही भारत वापस आएंगे. शायद वह मार्च के बाद वापस आ जाएं.

(इनपुट-सूत्र)