एक मुख्यमंत्री को डर के मारे ऐसे छुपना चाहिए क्या – लालू यादव
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने नीतीश कुमार पर करारा वार करते हुए कहा है कि जीवंत पर्यन्त नीतीश कुमार दूसरों की राजनीतिक बैसाखियों के सहारे टिके रहे और इस गंभीर कोरोना महामारी के संकट काल में भी 89 दिन से अपने आलीशान बंगले के बाहर कदम नहीं रखने वाले देश के एकमात्र मुख्यमंत्री को क्या अब बाहर निकल गरीब जनता को नहीं संभालना चाहिए? लालू यादव ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या एक मुख्यमंत्री को विपदा में डर के मारे ऐसे छुपना चाहिए?
राजद सुप्रीमो ने ट्विटर के जरिये ट्वीट करते हुए कार्टून बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बंद ताले के पीछे छुपा हुआ दिखाया है. इसके साथ ही ताले पर लिखा हुआ है जो जहाँ है वहीँ रहे , मैं कुछ नहीं करूँगा. कार्टून पर तंज कसते हुए लिखा है कोरोना संकट काल में सदा तत्पर प्रबल प्रतापी बिहार के मुख्यमंत्री का 89 दिन का कार्य.