Big NewsPatnaPoliticsफीचर

लालू ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर साधा निशाना, कहा सरकार कर रही हवा हवाई बातें

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू यादव ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि ‘बिहार के अस्पतालों में रूई और सुई भी मिल जाए तो भगवान का शुक्रिया अदा कर देना रे भाई’.

लालू प्रसाद के इस ट्वीट के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. आरजेडी नेताओं का कहना है कि लालू प्रसाद ने बिहार के सरकारी अस्पतालों के चरमराई हुई हालात का सच ट्वीट के माध्यम से बयां किया है. कोरोना से बिहार की जनता परेशान है. लेकिन सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के बजाए हवा-हवाई बातें कर रही है.

वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद के ट्वीट पर पलटवार करते हुए सत्ता पक्ष के नेताओं ने कहा कि कोरोना से बिहार सरकार जंग लड़ रही हैं. लेकिन विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता इस गंभीर समस्या में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है. इनको जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है. इन्हें तो सरकार के किसी भी कार्य में राजनीति ही दिखती है. लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है.

इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बाढ़ और कोरोना संकट हो लेकर नीतिश सरकार पर निशाना साधा है.