लालू यादव को मिली जमानत
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | अभी अभी एक बड़ी खबर आ रही है कि RJD सुप्रीमो लालू यादव को बेल दे दिया गया है. जानकारी के मुताबिक चाईबासा कोषागार अवैध निकाली के मामले में लालू यादव को रांची हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है.
आपको बता दें कि चारा घोटाले से सम्बंधित चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई गई है. लालू यादव ने अपनी जमानत याचिका में कहा है कि इस मामले में उन्होंने आधी सजा काट ली है. इस आधार पर लालू यादव ने बेल के लिए अप्लाई किया था. आधी सजा काटने के ग्राउंड पर हाईकोर्ट ने लालू यादव को बेल दिया. लेकिन लालू यादव फ़िलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. जानकारी के मुताबिक दुमका कोषागार मामले की अगले महीने सुनवाई होनी है.
गौरतलब है कि लालू यादव, चारा घोटाले से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं. लालू को मई 2018 में इलाज के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसे बाद में झारखंड हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. उनका अगस्त 2018 से रिम्स में इलाज चल रहा है.