विज्ञापन पर 500 करोड़ लेकिन ग़रीब को एम्बुलेंस नहीं – लालू

Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते राजनीति के अखाड़े में राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गयी हैं और मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बयानबाजी करते हुए सत्ताधारी नीतीश सरकार पर निशाना साध रही हैं.  इसी क्रम में राष्टीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार सरकार के विज्ञापन खर्चे और झूठे प्रचार जैसे मुद्दों को उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि ;

ये 15 वर्षों की सुशासनी उपलब्धियाँ है. झूठे प्रचार के बूते चेहरा चमकाने वाला सुशासन बाबू विज्ञापन पर 500 करोड़ खर्च कर देगा लेकिन ग़रीब को एम्बुलेंस नहीं देगा. बिहार से प्रतिदिन ऐसी अमानवीय छवियाँ और कुकृत्य सामने आते रहते है लेकिन ज़ुबान पर जड़ा ताला अभी भी नहीं खुला.