पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ, पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा – लालू यादव
Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मधुबनी दौरे की वायरल तस्वीर और वीडियो में ग़रीबों की झोपड़ियों को पर्दे से ढका हुआ दिखाए जाने पर विपक्ष के राजनीतिक दलों में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर नीतीश कुमार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार के मधुबनी दौरे के दौरान ग़रीबों की झोपड़ियों को पर्दे से ढकवाने को लेकर मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि ;
पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा
नीतीश कुमार के पंद्रह साल
भ्रम और झूठ का काला काल
