Big NewsPoliticsफीचर

लालू ने कहा – यह यह नरेंद्र मोदी की हार का संकेत

पटना (The Bihar Now डेस्क)| आरजेडी प्रमुख लालू यादव (RJD chief Lalu Yadav) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir elections) और हरियाणा (Haryana Elections) के एग्जिट पोल (exit poll) पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि यह नरेंद्र मोदी के लिए पराजय का संकेत है और इंडिया अलायंस (India Alliance) की जीत सुनिश्चित होगी. लालू यादव ने यह बयान रविवार को पटना से दिल्ली की यात्रा करने के क्रम में दिया.

बता दें, सोमवार 7 अक्टूबर को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court, Delhi) में लैंड फॉर जॉब मामले (land for job cases) में राजद प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सहित 8 आरोपियों की पेशी होनी है. रविवार को पटना से दिल्ली की यात्रा के दौरान लालू यादव ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस की जीत निश्चित है और यह नरेंद्र मोदी की हार का संकेत है. इस मौके पर उनकी बेटी मीसा भारती भी उनके साथ उपस्थित थीं.

एग्जिट पोल पर सांसद मीसा भारती ने कहा कि इसने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी जो देश की जनता की सरकार होगी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन नहीं होगा.

जैसा कि मालूम है, विभिन्न एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार (Congress government) बनती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में स्थिति चुनौतीपूर्ण है, जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन को बीजेपी (BJP) पर बढ़त मिलती नजर आ रही है.

लैंड फॉर जॉब मामले में न्यायालय में पेश होने के लिए लालू यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं, तेजस्वी यादव आज दुबई से दिल्ली आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव पहले से ही दिल्ली में उपस्थित हैं. इस मामले में पहली बार तेज प्रताप को भी समन जारी किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की सप्लीमेंट्री चार्जशीट (Supplementary charge sheet) पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने 8 आरोपियों को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है.

बताते चलें, लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार पर यह आरोप है कि 2004 से 2009 तक रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप डी पदों पर कई व्यक्तियों की नियुक्ति की गई थी. इसके बदले में, इन व्यक्तियों ने अपनी भूमि को तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और संबंधित कंपनियों के नाम पर हस्तांतरित किया. उल्लेखनीय है कि लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री के पद पर कार्यरत रहे. इससे पहले 28 फरवरी 2023 को दिल्ली की अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ समन जारी किया है.