Big NewsPatnaPoliticsफीचर

लालू परिवार है “कैंसर प्रोडक्ट” – मांझी

नई दिल्ली / पटना (The Bihar Now डेस्क)| केंद्रीय मंत्री और ‘हम’ पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा है कि लालू परिवार “कैंसर प्रोडक्ट” है. मांझी ने यह बात बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनाव आयोग को लोकतंत्र के लिए कैंसर बताने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही.

जीतनराम मांझी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग उसी चुनाव आयोग की प्रक्रिया के जरिए विधायक और सांसद बने हैं, जिसे अब वे ‘कैंसर’ कह रहे हैं. उन्होंने इसे शर्मनाक बयान बताया. मांझी ने तंज कसते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग कैंसर है, तो फिर तेजस्वी और उनका परिवार भी उसी कैंसर का उत्पाद माना जाएगा.

चुनाव आयोग को तेजस्वी ने बीजेपी का “चीयरलीडर” कहा था

दरअसल, एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि चुनाव आयोग लोकतंत्र और संविधान के लिए कैंसर बन गया है. उन्होंने तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को हाईजैक कर लिया है और आयोग विपक्ष की शिकायतों को कभी गंभीरता से नहीं लेता. इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के समर्थन में काम करने का आरोप लगाते हुए उसे “चीयरलीडर” कहा था.

इस पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया (X) पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि जिस चुनाव आयोग की प्रक्रिया से तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग चुनाव जीतकर सत्ता तक पहुंचे, उसी आयोग को कैंसर बताना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि अगर तेजस्वी जी की नजर में चुनाव आयोग कैंसर है, तो फिर उन्हें और उनके परिवार को भी ‘कैंसर प्रोडक्ट’ मान लेना चाहिए और ऐसे लोगों को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

मांझी ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि रिजल्ट के दिन चुनाव आयोग ने तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और शाम तक काउंटिंग रोक दी गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन के कई उम्मीदवार जीत रहे थे, लेकिन रात दो बजे तक नतीजे जारी किए गए और कई सीटों पर गड़बड़ी की गई. तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उन्होंने कोर्ट में सबूत भी पेश किए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.