रघुवंश के निधन से लालू काफी मर्माहत, चुपचाप हैं, किसी से कोई बात नहीं कर रहे

रांची (TBN – The Bihar Now डेस्क) | अपने सबसे नजदीकी साथी और वरिष्ठ कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन की खबर से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव स्तब्ध हैं. झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में भर्ती लालू यादव रघुवंश के निधन की खबर मिलने के बाद से शोक में दुबे हुए हैं. वे किसी से बात नहीं कर रहे हैं.
इरफान अंसारी, जो झारखंड आरजेडी के महासचिव हैं, ने बताया कि रघुवंश बाबू के निधन की खबर सुनने के बाद लालू यादव बेहद शोकाकुल दिखें. बार बार लालू उस पल को याद कर रहे थे, जब तीन दिन पहले उन्होंने रघुवंश बाबू को चिट्ठी लिखी थी. लालू ने उनके इस्तीफे को नामंजूर करते हुए लिखा था कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं.
इरफान अंसारी, जिन्हें लालू का सेवक भी कहा जाता है, ने बताया कि निधन की खबर सुनते ही लालू यादव चुपचाप बैठ गए हैं. किसी से कोई बात नहीं कर रहे. वैसे रघुवंश बाबू के निधन से पूरे राजद परिवार में शोक का माहौल है.