करीबी साथी के निधन से टूट गए लालू, लिखा – आप इतनी दूर चले गए !

पटना / रांची (TBN – The Bihar Now डेस्क) | रविवार सुबह बिहार राजनीति के ब्रम्हा बाबा कहे जाने वाले दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया. 74 वर्ष के रघुवंश प्रसाद सिंह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे जहां शुक्रवार की रात से उन्हें तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से उनके बहुत करीबी माने जाने वाले व्यक्ति तथा आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव टूट से गए हैं. लालू ने ट्वीट कर अपनी गहरी संवेदना जाहिर की है.
लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है, “प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूँ. दुःखी हूँ. बहुत याद आएँगे.”
वहीं लालू के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी रघुवंश बाबू के निधन पर शोक व्यक्त किया है. तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व @RJDforIndia के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता आदरणीय रघुवंश प्रसाद जी की मौत की खबर सुनकर मर्माहत हूँ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. आपका हम सबों को छोड़कर जाना, मानो हमारे सिर से एक अभिभावक का साया हटने जैसा प्रतित हो रहा है.
उधर लालू के छोटे बेटे तथा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ. आप समस्त राजद परिवार के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत व गरीब की आवाज बने रहे! आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी. रघुवंश बाबू की क्रांतिकारी समाजवादी धार राजद के हर कार्यकर्ता के चरित्र में है. उनकी गरीब के प्रति चिंता, नीति, सिद्धांत, कर्म, और जीवनशैली हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी. राजद को अपनी मेहनत और वैचारिक दृष्टिकोण से सिंचने वाले कर्म के धनी महान व्यक्तित्व को सादर नमन”.