PatnaPoliticsकोरोनावायरस

कोरोना संक्रमण कारण पेइंग वार्ड में लालू यादव हुए शिफ्ट

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) |बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रिम्स में इलाजरत थे. वहीं अब खबर यह है कि लालू प्रसाद पेइंग वार्ड को छोड़कर बंगला में शिफ्ट हो गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए लालू प्रसाद को रिम्स के डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया है. इसको लेकर पहले से ही तैयारी चल रही थी.

कोरोना के कारण किया गया शिफ्ट

बता दें की लालू प्रसाद को शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन और रिम्स प्रशासन जुटा हुआ था. उन्हें शिफ्ट करने से पहले बंगले की साफ-सफाई की गई. ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो. बता दें कि रिम्स में लालू के कई सेवादार और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉटिटिव हो गए थे. जिसके कारण लालू प्रसाद को भी संक्रमण का खतरा था, लालू यादव को संक्रमण से बचाने के लिए पहले से ही शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी. इसके साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, और उनका रिपोर्ट निगेटिव आया. लेकिन संक्रमण का खतरा बरकरार है. इसके कारण उन्हें शिफ्ट किया गया है.