Big NewsBreakingPatnaPoliticsफीचर

लालू का शायराना अंदाज में नीतीश पर अटैक

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा चुनाव के तारीख ऐलान होने के बाद सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इस बीच एक दूसरे के खिलाफ बयानबाज़ी भी तेज हो गई है. इस बार प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी RJD अपने सुप्रीमो लालू प्रसाद के बिना ही चुनाव मैदान में होगी. हालांकि लालू भले ही इस बार चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने की वजह से चुनाव के दौरान नजर नहीं आयेंगे, लेकिन जेल से ही उनका एनडीए और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलों का दौर जारी है.

लालू अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट से बिहार की सत्तासीन BJP-JDU और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू अपने खास अंदाज़ के लिए जाने जाते है. उन्होंने बिहार की NDA सरकार विशेषकर नीतीश पर इस कविता के माध्यम से हमला बोला है. लालू ने ट्वीट किया है…….

जिसने चलाया पैदल बिहारी,
बदल दो उसको अबकी बारी।
जिसने छीनी नौकरी सारी,
बदल दो उसको अबकी बारी।
जिसने वोट से की गद्दारी,
बदल दो उसको अबकी बारी।
जिसके राज में हिंसा भारी,
जिसके राज में तंग है नारी।
बदल दो उसको अबकी बारी।
जिसने सबकी तरक्की मारी,
बदल दो उसको अबकी बारी।

इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान पैदल लोगों को घर लौटते, सड़क पर युवाओं का रोजगार के लिए प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है.

https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1309797954279014400?s=08